सैमसंग इस स्मार्ट फोने से बना इंडस्ट्री का लीडर
दक्षिण कोरिया की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Galaxy S3 रोलआउट करने के साथ भी सैमसंग मोबाइल फोन इंडस्ट्री का लीडर बन गया. आज इंडियन स्मार्टफोन की (इयर-ऑन-इयर) ग्रोथ 2019 में जहां 8 प्रतिशत रही है, वहीं साउथ कोरिया के स्मार्टफोन ब्रैंड के शिपमेंट में कमी आई है और टॉप-5 ब्रैंड्स में शामिल बाकी नामों के मुकाबले सैमसंग की ग्रोथ स्लो नजर आई है.
बता दे कि पिछले आठ साल में इंडियन स्मार्टफोन मार्केट का आधे से ज्यादा यूजरबेस चाइनीज ब्रैंड्स के डिवाइसेज इस्तेमाल करने लगा है. 2018 में चाइनीज ब्रैंड्स का मार्केट शेयर जहां 60 प्रतिशत था, वहीं 2019 में यह बढ़कर 72 प्रतिशत पर पहुंच गया है. हुवावे, शाओमी और रियलमी जैसे चाइनीज ब्रैंड्स टॉप-नॉच फीचर्स वाले डिवाइसेज एवरेज सेलिंग पॉइंट में ऑफऱ कर रहे हैं और इनकी कम कीमत ने ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को आकर्षित किया है.