इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के देश में प्रवेश करने और इससे लाखों की संख्या में हुई जनहानि को एक साल पूरा हो गया। नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में आयोजित बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बीकानेर से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना कालखंड में 365 दिनों में 110 विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन दिनों भारत के सामर्थ्य का साक्षात्कार हुआ।
ये कितनी बड़ी बात है कि दूसरे देश के लोग भारत से कभी दवाई, कभी वैक्सीन मांगते हैं। इससे भारत का सामर्थ्य कोरोना कालखंड में भी बढ़ा है। भारत के 135 करोड़ लोगों ने अपनी ताकत दिखाई है, सेवा के माध्यम से किसी को भूखा नहीं सोने दिया: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल https://t.co/KyBlK0onTV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2021
एएनआई से विशेष बातचीत में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ये कितनी बड़ी बात है कि दूसरे देश के लोग भारत से कभी दवाई, कभी वैक्सीन मांगते हैं। इससे भारत का सामर्थ्य कोरोना कालखंड में भी बढ़ा है।
भारत के 135 करोड़ लोगों ने अपनी ताकत दिखाई है, सेवा के माध्यम से किसी को भूखा नहीं सोने दिया।