Nora Fatehi का फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ से सपना हुआ पूरा
स्ट्रीट डांसर ३ डी (Street dancer 3 D ) का ट्रेलर लॉन्च हो चूका है नोरा फ़तेही (Nora Fatehi )अपने डांस के मूव्स Dance Moves ) खूब दिखा रहे है।
ट्रेलर में तीनो भी कलाकार बहुत शानदार नजर आ रहे है। सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है नोरा फ़तेही। नोरा के फेन्स उनकी इस फिल्म का ट्रेलर (Movie Trailers)देख कर बहुत खुश है और नोरा की काफी तारीफ कर रहे है। नोरा का सोशल मीडिया पूरी तरह तारीफों से भरा पड़ा है। ट्रेलर लॉन्च पर नोरा बेहद खुश और उत्साहित नजर आयी।
इस दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की ” यह फिल्म मेरा सपना है, जिसका आज ट्रेलर लॉन्च हुआ है। मेरा बच्चपन से यह सपना रहा है की में किसी डांसिंग फिल्म में काम करू और वह आज सच हुआ है। यह फिल्म सभी डांसर्स को आदर देती है, यह दिखाती है की सभी डांसर्स कितनी मेहनत , प्रयास से यहाँ तक पहुंचे है, सभी डांसर्स के लिए मेरे दिल में बहुत आदर है।
मैं कैनेडा, मोरक्को और भारत के सभी डांसर्स का प्रतिनिधित्व इस स्टेज पर कर रही हु इसकी मुझे ख़ुशी है। नोरा (Nora Fatehi )ने फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मैंने उनके साथ एक अल्बम शूट किया था तब मैंने उनसे कहा था की मुझे आपकी फिल्म में काम करना है, उन्होंने मुझे मौका दिया इसलिए उनकी बहुत ही आभारी हूँ।
‘एबीसीडी’ फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों फिल्मों (Hindi Film) को काफी पसंद किया गया था। ‘स्ट्रीट डांसर 3डी'(Street Dancer 3 D ) का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है।