Sunny Leone और करिश्मा तन्ना बनेंगी बुलेट्स
मुंबई।बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाती नजर आयेंगी। सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना को लेकर फिल्म'टीना एंड लोलोबनायी जा रही थी। बाद में यह फिल्म डिब्बा बंद हो गई। ओटीटी के जमाने में टीना एंड लोलो को वेबसीरिज की शक्ल दे दी गई है। इस फिल्म का नाम अब 'बुलेट््स रखा गया है। फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। एमएक्स प्लेयर पर यह सीरिज 3० अक्टूबर से दिखाई जाएगी।
देवांग ढोलकिया निर्देशित इस फिल्म में सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना का सेक्सी अवतार नजर आ रहा है। साथ में ये दोनों एक्शन करती भी नजर आ रही हैं। इस ट्रेलर में टीना और लोलो की जिदगी की झलक देखने को मिल रही है। ये दोनों दो देशों के बीच होने वाली हथियारों की गैर कानूनी डील में उलझती हैं। पुलिस और गुंडे पीछे लग जाते हैं और दोनों अपने आपको बचाने में लग जाती हैं।(एजेंसी)