Superstar Amitabh Bachchan announced to donate, shared photo with green ribbon| entertainment News in Hindi
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने नेक पहल करते हुए अंगदान करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर मंगलवार देर रात फैन्स के साथ शेयर की। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैं अंगदान करने का संकल्प ले चुका हूं। मैंने इसकी पवित्रता के लिए हरे रंग का ये रिबन पहना है।’
फोटो में अमिताभ बच्चन कोट के ऊपर हरे रंग का रिबन लगाए नजर आ रहे हैं, जो कि अंगदान करने के प्रतीक के तौर पर लगाया जाता है। बिग बी के इस ट्वीट पर फैन्स उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। गौरतलब है कि बिग बी कोरोना की चपेट में आने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे।
T 3675 – I am a pledged ORGAN DONOR .. I wear the green ribbon of its sanctity !!???? pic.twitter.com/EIxUJzkGU6— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 29, 2020
हाल ही में उन्होंने कोरोना को मात देने के बाद केबीसी की शूटिंग शुरू की। इन दिनों अमिताभ बच्चन पॉप्युलर शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इस शो को हमेशा की तरह बहुत पसंद किया जा रहा है। ताते चलें कि अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे।