इंटरनेट डेस्क। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में विशेष जगह बनाई है। उन्होंने बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है।
आज हम आपको इस बॉलीवुड अभिनेत्री की कुल संपत्ति की बात करने जा रहे हैं। एक खबर के अनुसार, तापसी पन्नू की कुल संपत्ति 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 44 करोड़ रुपए हैं। तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ था। वह कई ब्रांडों का विज्ञापन करती है। वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए सालाना लगभग 2 करोड़ रुपए लेती हैं। आगामी समय में तापसी पन्नू कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू अब भारतीय क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित बॉयोपिक शाबाश मिठू में नजर आने वाली है। वह इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु करने वाली है।