The release date of these two films of Amitabh Bachchan surfaced| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आगामी दो फिल्मों की रिजीज डेट सामने आ चुकी है। ये दो फिल्में झुंड और चेहरे हैं। फिल्म चेहरे इसी साल 30 अप्रैल को और झुंड 18 जून को रिलीज होने वाली है।
बिग बी ने आज खुद ही ट्वीट कर चेहरे फिल्म के 30 अप्रैल को रिलीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन के साथ ही इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी दिखाई देंगी। हालांकि फिल्म के पोस्टर में यह अभिनेत्री शामिल नहीं थी।
वहीं कोरोना संक्रमण के कारण अमिताभ की झुंड फिल्म की रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ा जा चुका है। अब अमिताभ बच्चन ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इस फिल्म की रिलीज डेट बता दी है। अमिताभ की ये फिल्म 18 जून को रिलीज होगी।
T 3837 – Chand Chehre, hazaaron raaz. Har chehra kuch kehta hai aur bohot kuch chupata hai. Uncover their real #Chehre in cinemas on 30th April 2021 #ChehreTeaser 11th Mar #FaceTheGame@emraanhashmi @anandpandit63 @rumyjafry @krystledsouza @SiddhanthKapoor @annukapoor_ #Raghubir pic.twitter.com/rM8FBQDbPp— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 9, 2021