इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बॉलीवुड के ये दोनों ही कलाकार अब 300 करोड़ रुपए की मेगा बजट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इसी बीच आलिया और रणबीर कुछ फोटोज के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। इन फोटोज में वे एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं।

उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। एक फोटो में दोनों सितारे डायरेक्टर गौरी शिंदे के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ग्रीन कुर्ता और पिंक दुपट्टा पहने हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं अभिनेता रणबीर कपूर भी पोलो टी-शर्ट और मैंचिंग ट्रैक पैंट्स में दिखाई दे रहे हैं। खबरों की मानें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक चिप्स ब्रांड के लिए ऐड शूट कर रहे हैं।