इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता अजय देवगन के साथ भला कौन काम नहीं करना चाहेगा। अब इन दोनों बॉलीवुड कलाकारों के साथ फिल्म मेडे में अभिनेत्री अंगिरा धार भी नजर आएंगी। मेडे फिल्म में लव पर स्क्वायर फुट फिल्म की अभिनेत्री अंगिरा धार की भी एंट्री हो गई है।
अंगिरा धार ने इस बात की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि अमिताभ सर और अजय सर जैसे फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करने को लेकर मैं उत्साहित हूं। इस फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी दिखाई देंगी।

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन खुद इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। बताया जा रहा है कि मेडे फिल्म में अंगिरा धार एक वकील के रोल में दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग इसी माह से हैदराबाद में शुरू होगी। अंगिरा धार पिछली बार विद्युत जाम्वाल के साथ कमांडो 3 में नजर आई थी।