इंटरनेट डेस्क। बिग बॉस 14 के कारण हाल ही में सुर्खियों में रही राखी सावंत की की मदद करने के लिए अब बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान आगे आए हैं। राखी सावंत अपनी मां का इलाज करवा रही हैं।
अभिनेत्री राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान राखी सावंत को हिम्मत देते दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता सोहेल खान ने वीडियो में राखी को स्ट्रॉन्ग बताया है।
उन्होंने कहा कि माय डियर राखी, आपको और आपकी मम्मी को अगर किसी भी चीज की आवश्यकता है तो आप मुझे सीधा फोन कीजिए।

गौरतलब है कि राखी सावंत की मां जया को ट्यूमर हो गया है। इस कारण से उनकी कीमोथेरपी की जा रही है। बिग बॉस 14 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में शामिल रही राखी सावंत 14 लाख रुपए लेकर घर से बेघर हुई थीं। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह इस पैसे को अपनी मां के इलाज में लगाएंगी।