This Bollywood actor made a comeback to cricket| entertainment News in Hindi
खेल डेस्क। क्रिकेटर से अभिनेता बने सलिल अंकोला ने एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी की है। हालांकि वह इस बार मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
सलिल अंकोला अब खिलाडिय़ों का चयन करेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंकोला को मुंबई क्रिकेट संघ ने आगामी घरेलू सत्र के लिए अपना मुख्य चयनकर्ता चुना है। हालांकि मुंबई क्रिकेट संघ ने अभी अपने कोच के नाम का खुलासा नहीं किया है।
मुंबई के नए चयनकर्ता 52 वर्षीय सलिल अंकोला ने सचिन तेंदुलकर के साथ पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अपने एक मात्र टेस्ट मैच में दो विकेट अपने नाम कर सके।
इसके अलावा उन्होंने 20 एकदिवसीय मैचों में 13 विकेट भी हासिल किए। वहीं उन्होंने 54 प्रथम श्रेणी मैचों में 181 विकेट हासिल किए थे। इसक बाद सलिल अंकोला ने अचानक से 28 वर्ष की उम्र में संन्यास ले लिया।
क्रिकेट छोडऩे के बाद उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाया। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी शो चाहट और नफरत से की। वह बॉलीवुड फिल्म कुरुक्षेत्र में भी संजय दत्त के साथ नजर आ चुके हैं।