इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को लेकर अब एक बड़ी खबर आ रही है।
बड़ी खबर ये है कि फिल्म टाइगर 3 में विलेन का किरदार कौन निभाएगा ये तय हो गया है। खबरों के अनुसार, इस फिल्म में सलमान खान को विलेन के रूप में इमरान हाशमी टक्कर देते दिखाई देंगे। इमरान हाशमी को फिल्म में विलेन के किरदार के लिए चुन लिया गया है। इस फिल्म का संबंध शाहरुख खान की फिल्म पठान से बताया जा रहा है।

जो बात सामने आई है उसके अनुसार, सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की शुरुआत वहीं से होगी जहां पर शाहरुख खान की पठान फिल्म समाप्त होगी। पठान फिल्म में सलमान का भी कैमियो होगा। खबरों के अनुसार, टाइगर 3 फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू हो जाएगी।