This female celebrity has earned the most in a year| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। इस साल कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए परेशानी का कारण बना है। हालांकि कुछ सेलेब्स की इस साल किस्मत चमकी है। इस साल कमाई के मामले में टीवी स्टार और कॉस्मेटिक बिजनेस टायकून काइली जेनर अपनी बादशाहत साबित करने में सफल रही है। फोर्ब्स मैगजीन की इस साल के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में काइली जेनर पहले स्थान पर रही।
केवल 23 साल उम्र में काइली जेनर साल 2020 में 540 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 40 अरब रुपए की कमाई कर फोब्र्स की सूची में पहले स्थान पर रही। लिस्ट में दूसरे नंबर पर किम कार्दशियन के पति और रैपर कान्ये वेस्ट हैं। उन्होंने इस साल 170 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग साढ़े 12 अरब रुपए कमाए हैं।
इन दोनों के बाद इस साल दिग्गज टेनिस खिलाडी रोजर फेडरर, फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी ने सबसे अधिक कमाई की है। फेडरर सूची में तीसरे, रोनाल्डो चौथे और मेसी पांचवें स्थान पर रहे।