This is how Rahul Roy is correcting speech| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। आशिकी फिल्म से बॉलीवुड में अपनी विशेष छाप छोड़ चुके अभिनेता राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक से जल्दी ठीक होने का प्रयास कर रहे हैं। अस्पताल से डिसचार्ज हो चुका ये अभिनेता इस समय घर पर भी अपना पूरा ध्यान रख रहे हैं।
बॉवीवुड अभिनेता राहुल रॉय इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने एक वीडियो के कारण भी सुर्खियों में बने हुए हैं। राहुल रॉय के वायरल वीडियो में वह स्पीच थैरेपी लेते नजर आ रहे हैं। वह म्यूजिक के माध्यम से अपनी स्पीच को सही करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें उनकी बहन पूरी सहायता कर रही हैं।
वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय सरगम गाते नजर आ रहे हैं। वह अपनी बहन के पीछे-पीछे प्रत्येक लाइन को रिपीट कर रहे हैं। राहुल रॉय के अनुसार, ब्रेन स्ट्रोक के आने के बाद से ही उनकी स्पीच प्रभावित हुई है। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर माह में करगिल फिल्म की शूटिंग के दौरान राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक आया था।