इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी का नाम भी रख लिया है। इस बात की जानकारी बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना चुकी अनुष्का ने बेटी की पहली फोटो शेयर करते हुए प्रशसंकों को उसका नाम बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उन्होंने और विराट कोहली ने अपनी बेबी गर्ल का नाम वामिका रखा है।
अनुष्का शर्मा ने पिछले महीने बेटी को जन्म दिया था। इस बात की जानकारी विराट कोहली ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। गौरतलब है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियां कर रहे हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पांच फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा।