करंसी नोट के जरिए भी फैल सकता है कोरोना वायरस
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर आम लोगों की चिंताए लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब कोरोना वायरस को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह करंसी नोट के जरिए भी फैल सकता है। इसलिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सरकार को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि सरकार डिजिटल लेन-देन (ऑनलाइन ट्रांजेक्शन) को बढ़ाने पर जोर दे। कैट ने कहा है कि सरकार ऐसे करंसी नोट चलाने पर विचार करे जिनसे संक्रमण का ख़तरा कम हो।
दरअसल वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने भी करंसी नोट के बजाय कॉन्टेक्टलेस ट्रांजेक्शन की सलाह दी है। कैट ने सोमवार को पत्र लिखकर सरकार से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की अपील करते हुए प्लास्टिक के नोट का चलाने पर विचार करने को भी कहा है। दरअसल पेपर नोट पर बैक्टीरिया, फंगस की आशंका से डब्ल्यूएचओ ने करंसी के ट्रांजेक्शन से बचने को कहा है। ईरान ने भी कैश में लेन-देन से बचने की सलाह दी है।