फिल्म ‘बागी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किया धमाका
मुबंई। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘बागी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाका कर दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 17-18 करोड़ की कमाई कर ली है। कोरोना वायरस के चलते भी फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई कर ली है।
बागी 3 इस साल की अब तक की सबसे ज्यदा ओपनिंग फिल्म बन गई है। इससे पहले तक ‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’ 13 करोड़ के साथ टॉप पर थी। ‘बागी 3’ भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। वहीं ओवरसीस 1100 स्क्रीन्स पर, तो इस हिसाब से फिल्म पूरे वर्लडवाइड 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में टाइगर और श्रद्धा के साथ रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे लीड रोल में हैं।