Tiger Shroff’s action thriller film Ganpat released first look| entertainment News in Hindi
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ आगामी बहुचर्चित फिल्म गणपत एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म से टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी।
तरण ने फिल्म से टाइगर के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा-‘टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘गणपत’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। यह फिल्म विकास बहल द्वारा निर्देशित एवं वासु भगनानी, विकास बहल, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित हैं। फिल्म की शूटिंग 2021 के मध्य में शुरू होगी। यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी।
TIGER SHROFF – #GANAPATH FIRST LOOK… First look poster of action-thriller #Ganapath… Stars #TigerShroff… Directed by #VikasBahl… Produced by #VashuBhagnani, #VikasBahl, #DeepshikhaDeshmukh and #JackkyBhagnani… Shoot begins mid-2021… 2022 release. #GanapathFirstLook pic.twitter.com/eX0Qd65HoZ— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2020
फिल्म के इस फर्स्ट लुक को अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया हैं। टाइगर ने फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को को ट्विटर पर साझा करते हुए टाइगर ने लिखा-‘यारों का यार हूं, दुश्मनों का बाप हूं! प्रस्तुत है गणपत फर्स्ट लुक।’