इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अब सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया है। टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता कर दिया गया है। पहले यहां पर सीमेंटेड दीवार बनाई गई थी। सात लेयर में बैरिकेडिंग कर रखी थी, मगर अब सड़क खोदकर उसमें लंबी-लंबी कीलें व नुकीले सरिया गाढ़ दिए गए हैं ताकि प्रदर्शनकारी किसान इससे आगे न बढ़ सकें।
बॉर्डर पर रोड रोलर भी अब खड़े कर दिए गए हैं ताकि किसान अगर दिल्ली में घुसने का प्रयास करें तो उन्हें रोकने के लिए रोड रोलर को सड़क पर खड़ा किया जा सके। यहां पर कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बॉर्डर पर ही थी।

टीकरी कलां गांव तक जगह-जगह बैरिकेडिंग की दीवार खड़ी कर दी थी। टीकरी बॉर्डर पर ही दिल्ली पुलिस की ओर से सीसी की दीवार बना दी गई थी। चार फीट मोटी यह दीवार बनाई गई है। इसके 10 कदम पर दिल्ली की तरफ एमसीडी टोल के पास बॉर्डर पर ही सड़क खोद कर उसकी जगह पर सीमेंट में लोहे की कीलें लगवा दी गई हैं।