TRP मामले को लेकर एक्शन में केंद्र सरकार, गठित की कमेटी
नई दिल्ली। टीआरपी मामले को लेकर अब केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन रेटिंग एजेंसीज (टीआरपी निधार्रित करने वाली एजेंसी) के लिए मौजूदा दिशा-निर्देशों की समीक्षा करने का फैसला किया है। इसके मंत्रालय ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।
यह समिति मौजूदा समय में हुए सारे हुए बदलावों, आधुनिक तकनीक और टेलीविजन उद्योग के बदलावों की समीक्षा करते हुए दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सूचना प्रसारण मंत्री को सौंपेगी।
Ministry of Information and Broadcasting constitutes committee to review 'Guidelines on Television Rating Agencies in India'.
Chaired by @prasarbharati CEO, @shashidigital, the committee will submit its report in 2 months. @PrakashJavdekar @PBNS_India @PIB_India
— MIB India ???????? #StayHome #StaySafe (@MIB_India) November 4, 2020
इस समिति के अध्यक्ष प्रसार भारती के सीईओ शशि एस वेम्पटी होंगे। इसके अलावा समिति में आईआईटी कानपुर के प्रो सुभाष, सी डॉट के कार्यकारी निदेशक राजकुमार उपाध्याय और सीपीपी के प्रोफेसर पलक घोष सदस्य होंगे।