Udit Narayan’s birthday today| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर उदित नारायण के लिए आज का दिन विशेष है। अपनी आवाज के दम पर बॉलीवुड में विशेष पहचान बना चुके उदित नारायण का आज जन्मदिन है। विशेष बात ये है कि आज ही के दिन उनके बेट आदित्य नारायण की शादी भी है।
उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर, 1955 को सुपौल में हुआ था। बॉलीवुड सिंगर का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था, जिसका संबंध भारत और नेपाल दोनों से ही था। यहीं कारण है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी नहीं बल्कि एक नेपाली फिल्म से की थी। इसके बाद उदित नारायण ने फिल्म उन्नीस-बीस से बॉलीवुड में पर्दापण किया।
बॉलीवुड में उदित नारायण की किस्मत आमिर खान की डेब्यू फिल्म कयामत से कयामत तक के एक गाने से चमकी। इस फिल्म के गाने ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ से वह रातों-रात बड़े स्टार बन गए। इसी गाने के लिए उदित नारायण को पहली बार सर्वश्रेष्ठ पाश्र्वगायक का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।