इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हरिद्वार की 20 वर्षीय बालिका सृष्टि गोस्वामी आज रविवार को उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बनी हैं। वह सरकार के विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगी। बॉलीवुड फिल्म नायक में अनिल कपूर जैसा किरदार उन्हें मिला है। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने उन्हें ये मौका दिया है। आज तीन बजे तक वे सीएम रहेंगी।
उत्तराखंड के इतिहास में भी ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई लड़की राज्य की मुख्यमंत्री बनेगी। इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित रहेंगे। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए, बाल आयोग की पहल पर सृष्टि गोस्वामी को सरकार ने एक दिन का बाल सीएम बनने का अवसर प्रदान किया है। सृष्टि रविवार 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक विधानसभा भवन के कमरा संख्या 120 में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगी।

उत्तराखंड की बाल विधानसभा सीएम भी रह चुकी हैं
सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं। सृष्टि बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही है। मई 2018 में वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनीं। सृष्टि के पिता प्रवीन व्यापारी हैं और मां सुधा गोस्वामी गृहणी हैं।