इंटरनेट डेस्क। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की ओर से वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हॉ. हर्षवर्धन का मामना है कि कोरोना टीके अगले साल जनवरी में किसी भी समय से लगने शुरू हो जाएंगे।
उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि अगले साल जनवरी में किसी भी वक्त हम देशवासियों को कोरोना का पहला टीका लगाने की स्थिति में होंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना टीके और शोध के मामले में भारत किसी भी देश से पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीके का सुरक्षित और प्रभावी होना हमारी प्राथमिकता में है।

इस संबंध में हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने यहां तक बोल दिया कि छह से सात महीने में हमारे पास लगभग 30 करोड़ आबादी को टीका देने की क्षमता होगी। गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र एक करोड़ से अधिक हो गई है।