मिस्टर लेले का फर्स्ट लुक जारी
मुंबई. डायरेक्टर शशांक खेतान एक बार फिर अपने दोस्त और स्टार वरुण धवन को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं, जिसका नाम है- मिस्टर लेले. एक्शन-कॉमेडी मानी जा रही इस फिल्म में वरुण धवन का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है और शशांक-वरुण की इस हिट जोड़ी पर फिर पैसा लगा रहे हैं करण जौहर, जो कि इस जोड़ी के साथ हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया बना चुके हैं. वरुण धवन स्टारर मिस्टर लेले अगले साल यानी एक जनवरी को रिलीज होने वाली है.
मिस्टर लेले का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है जिसमें वरुण धवन सिर्फ चड्ढ़ी में नजर आ रहे हैं और उनके हाथों में बंदूक लटक रही है. धर्मा प्रोडक्शन और शशांक खेतान की जोड़ी की बनी सारी फिल्में बड़े पर्दे पर हिट रही है. हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और धड़क के बाद हाल ही में आई गुड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है. हालांकि गुड में शशांक खेतान क्रिएटिव टीम में थे, बाकी तीनों फिल्मों में वह डायरेक्टर थे.