इंटरनेट डेस्क। फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके विक्की कौशल अब एक फिल्म में आर्मी लुक में नजर आएंगे। उरी के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुके विक्की कौशल अब अपकमिंग फिल्म सैम मानेकशॉ की बॉयोपिक में दिखाई देंगे। विक्की कौशल की इस फिल्म के टाइटल की अब फाइनली घोषणा हो चुकी है।
देश की शान सैम मानेकशॉ की जयंती पर उनकी बॉयोपिक के नाम का ऐलान हो चुका है। विक्की कौशल स्टारर इस बायोपिक का नाम सैम बहादुर रखा गया है। इस बात की जानकारी रॉनी स्कूवाला और मेघना गुलजार ने दी है।
इस फिल्म में विक्की कौशल देश के सबसे महान युद्ध नायकों में से एक थे सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार करेंगी। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडिया शेयर कर इस फिल्म के टाइटल की जानकारी दी है।