इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज शनिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तेज कर दी है। पार्टी की बंगाल यूनिट ने आज कोलकाता में विस चुनावों को लेकर इलेक्शन कैंपेन सॉन्ग गोरबो सोनार बांग्ला की लॉन्चिंग की है।
West Bengal BJP releases election campaign song ‘Gorbo Sonar Bangla’. pic.twitter.com/inU7VW9m8f
— ANI (@ANI) March 6, 2021
एएनआई की एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, आज शनिवार को कोलकाता स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का चुनावी अभियान गीत गोरबो सोनार बांग्ला को लॉन्च किया है। पार्टी ने पिछले कुछ समय में बंगाल में अच्छी पकड़ बनाई है और पार्टी राज्य में सत्ता में आ सकती है इसे लेकर पूरे समीकरण बैठाए जा रहे हैं।
इस मौके पर पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष सहित कई शीर्ष नेता मौजूद थे।