West Bengal: 72 leaders joined BJP| national News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और सीपीआईएम पार्टियों को आज झटका लगा है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की आज पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में आयोजत रैली में टीएमसी सहित विभिन्न दलों के 72 नेताओं ने भाजपा का दामन थाम दिया है। आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए नेताओं में 11 विधायक, एक सांसद और एक पूर्व सांसद हैं।
इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे शुभेंदु अधिकारी भी भाजपा में शामिल हुए हैं। शुभेंदु अधिकारी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के कायस कुछ दिनों पहले से लगने शुरू हो गए थे। शुभेंदु अधिकारी के अलावा पूर्वी बद्र्धमान से टीएमसी सांसद सुनील मंडल और पूर्व सांसद दशरथ टिर्के भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।
इस प्रकार भाजपा ने टीएमसी नेताओं को अपनी पार्टी में जगह देकर ममता बनर्जी को विधानसभा चुनावों से पहले उनके ही गढ़ में सीधे तौर पर चुनौती दी है।