When will the film Bachchan Pandey release? Akshay Kumar himself told the date| entertainment News in Hindi
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बच्चन पांडे के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग वह इन दिनों राजस्थान के जैसलमेर जिले में कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन और जैकलीन भी दिखाई देंगी।
फिल्म के तैयार होने से पहले ही अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी रिलीज डेट भी बता दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बच्चन पांडे अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी 26 जनवरी को रिलीज होगी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। इसमें वह डेंजरस लुक में नजर आ रहे हैं।
अपने इस पोस्टर में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार एक नकली आंख के साथ दिखाई दे रहे हैं। जिससे वह जबरदस्त गेंगस्टर के अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि अक्षय कुमार इस साल कई फिल्मों में काम करेंगे। उसकी कई फिल्में तो इस साल रिलीज भी होने वाली हैं।
His one look is enough! #BachchanPandey releasing on 26th January, 2022! #SajidNadiadwala @farhad_samji @kritisanon @Asli_Jacqueline @ArshadWarsi @NGEMovies pic.twitter.com/ZFiPPJax7R— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 23, 2021