ट्रंप ने WHO की फंडिंग रोकी, बताई ये वजह
नयी दिल्ली/एजेंसी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) पर चीन की तरफदारी करने का आरोप लगाते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा है कि उन्होंने प्रशासन को अमेरिका की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को होने वाली फंडिंग को रोकने का निदेर्श दिया है।
ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ पर नोवल कोरोना ‘कोविड-19’ को लेकर गलत प्रबंधन करने और इसके प्रसार को छुपाने का भी आरोप लगाया है।
उन्होंने व्हाइट हाउस में नियमित मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘आज मैं अपने प्रशासन को WHO की फंडिंग रोकने का निर्देश दे रहा हूं। कोविड-19 को लेकर गलत प्रबंधन और इसके प्रसार को छुपाने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका की समीक्षा की जाएगी।’
उन्होंने कहा कि WHO ने चीन में फैले कोविड-19 की गंभीरता को छिपाया और बाद में यह पूरी दुनिया में फैल गया। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह अपने प्रशासन को फंडिंग रोकने का आदेश दे रहे हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में लगातार हो रही मौतों को न रोक पाने के कारण ट्रंप की भी आलोचना हो रही है।