दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या 52 लाख के पार
नयी दिल्ली/एजेंसी. कोरोना से लाखों की संख्या में में मौत हो चुकी है और मृतकों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं रहा है।
विश्व भर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 52 लाख से अधिक हो गयी है जबकि अब तक 3.38 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से काल के गाल में समा चुके हैं।
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 52,10,065 हो गयी जबकि 3,38,142 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
दुनिया भर में सर्वाधिक प्रभावित देशों में सबसे ऊंचे पायदान पर खड़ा अमेरिका के बाद अब ब्राजील दूसरे नंबर पर है जबकि रूस तीसरे स्थान पर है।
भारत में भी कोरोना वायरस ने तेजी से पैर पसारे हैं और अब यहां इससे संक्रमितों की संख्या सवा लाख से अधिक हो गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके संक्रमण से अब तक 1,25,101 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3720 लोगों की मौत हुई है जबकि 51,784 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 16 लाख से अधिक हो चुका है जबकि इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 95 हजार के आंकड़ा को पार कर चुकी है।