Zaid Darbar, son of musician Darbar Ismail, engaged to Gauhar Khan, pictures went viral| entertainment News in Hindi
हम दिल दे चुके सनम जैसी सुपरहिट फिल्म में संगीत देेने वाले मशहूर संगीतकार दरबार इस्माइल के बेटे जैद दरबार से टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री एवं ‘बिग बॉस 7 ‘ सीजन की विनर रह चुकी गौहर खान ने सगाई कर ली हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। तस्वीर में गौहर खान जैद दरबार के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों एक दूसरे को देख रहे हैं और उनके पीछे एक दिल शेप की गुब्बारे पर लिखा है-‘उसने हां कर दी हैं!’ वहीं इस तस्वीर को गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथशेयर करते हुए कैप्शन में अंगूठी बनाई हैं।
A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan) on Nov 4, 2020 at 9:38pm PST
वहीं जैद दरबार ने भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और उन्होंने भी कैप्शन में अंगूठी बनाई हैं। सोशल मीडिया की दोनों की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा हैं और फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं। बीते कुछ दिनों से दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थे। हालांकि दोनों इस बात को पहले नकार रहे थे, लेकिन अब दोनों की इस पोस्ट ने दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबर पर मुहर लगा दी हैं। वहीं उनकी इस तस्वीर के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं दोनों इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंधेगे।
A post shared by Zaid Darbar (@zaid_darbar) on Nov 4, 2020 at 9:38pm PST